पॉलीटेक्निक में तकनीकी फेस्टिवल कार्यक्रम का आयोजन

17

कुलपहाड़(महोबा),  नगर के राजकीय पॉलीटेक्निक में तकनीकी फेस्टिवल कार्यक्रम का आयोजन निदेशक डॉ पारसनाथ यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में चैयरमेन वैभव अरजरिया तथा विशिष्ट अतिथि हरिसिंह वर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम में विभिन्न तकनीकी गतिविधियां एवं प्रतियोगिताएं प्रोजेक्ट प्रजेंटेशन तकनीकी मॉडल एवं नवाचारों की प्रदर्शनी के बाद संस्थान के अंतिम वर्ष के छात्रों सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर, साइंस एंड इंजीनियरिंग एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग को उनके प्लेसमेंट ऑफर लेटर्स का वितरण किया गया।

समस्त शिक्षक गण एवं प्रबंधक, प्रधानाचार्य  कुलपहाड़ क्रिस्चियन स्कूल उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम से छात्रों को उनके तकनीकी ज्ञान एवं कौशल को प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम के बाद शाम को राजकीय पॉलीटेक्निक के अंतिम वर्ष के छात्रों का विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र छात्राओं ने इस कार्यक्रम को बड़ी उत्सुकता के साथ अपने सीनियर्स की विदाई कर भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम के समापन पर प्रिंसिपल इं दिनेश यादव ने आए हुए आगंतुकों का आभार व्यक्त कर छात्रों के उज्जवल भविष्य की सराहना की।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click