प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी के विरोध में उपवास

892

रिपोर्ट – अशोक यादव

महराजगंज (रायबरेली)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष क़ी गिरफ्तारी क़े विरोध में नगर कांग्रेस कमेटी क़े पदाधिकारियों ने एक दिवसीय उपवास रह अपना विरोध प्रदर्शित किया। इस दौरान नगर अध्यक्ष इरशाद आलम ने कहा क़ी सरकार को तत्काल प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार ‘लल्लू’ को रिहा करना चाहिए । यह लोकतन्त्र क़े विरुद्ध क़ी गयी कार्यवाही है। कांग्रेस सोशल मीडिया सेल ब्लाक प्रभारी प्रिंसू वैश्य ने कहा क़ी प्रदेश कांग्रेस कमेटी क़े निर्देश एवं जिला कांग्रेस कमेटी क़े आह्वान पर एक दिवसीय उपवास नगर कांग्रेस कमेटी क़े पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा कस्बा स्थित मनोज कसेरा क़े हाता में कार्यक्रम आहूत किया गया। इस दौरान जैनुल आबदीन,मनोज कसेरा, नुरुल हसन(सभासद), अंकुर वैश्य (सभासद),अंकुर जायसवाल, राम सजीवन, शत्रुहन पासवान, शकील गांधी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

892 views
Click