प्रधान के हाथों कंबल पाकर खिले गरीब बेसहारा वृद्ध जनों के चेहरे

453

प्रधान ने गरीब असहाय जरूरतमंदों को वितरण किए कम्बल।
हांड कपाऊ सर्दी में जिला अध्यक्ष प्रधान संगठन ग्राम प्रधान पनवाड़ी संजय द्विवेदी के द्वारा उनके मेडिकल स्टोर में गरीब बेसहारा वृद्ध महिलाओं आदि को कम्बल वितरण किए गए। बता दे जहां एक ओर मौसम के करवट लेते ही ठंड ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। विगत चार दिनों से सूर्य नारायण के दर्शन भी दुर्लभ हो गए। ऐसी कड़ाके दार सर्दी से बचने के लिए लोग आग का सहारा ले रहे हैं। वही आज ग्राम पंचायत पनवाडी़ उनके मेडिकल स्टोर ब्लॉक के सामने ग्राम प्रधान पनवाड़ी संजय द्विवेदी ने गांव के वृद्ध महिलाओं ,बुजुर्गों को लगभग आधा सैकड़ा से अधिक वृद्ध गरीब असहाय लोगों को कम्बल वितरण किए। कम्बल पाकर सभी के चेहरे खिल उठे। इस मौके समाजसेवी रामस्वरूप दद्दा और ग्रामीण मौजूद रहे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

453 views
Click