Raebareli -रायबरेली शहर कोतवाली की रहने वाली मुस्लिम महिला ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर तीसरी बार शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके लापता पति को खोज कर दिया जाए क्योंकि विपक्षियों द्वारा लगातार धमकियां दी जा रही हैं। मुस्लिम महिला ने बताया है कि अब विपक्षी उसके जान पहचान वालों को फोन करके अश्लीलता कर रहे हैं और धमकी दे रहे हैं । मुस्लिम महिला ने पहले ही अपनी आशंका दर्ज का कराई थी कि उसके पति दीनू सिंह पुत्र शिव बिंद सिंह निवासी बड़ेरवा थाना डलमऊ के साथ कोई गंभीर घटना को अंजाम दिया जा सकता है । महिला का कहना है कि वह 6 माह से गर्भवती है । वहीं उसने संदीप सिंह, बच्चा सिंह, रमाशंकर सिंह, रीनू सिंह,संजीत सिंह पर आरोप लगाया है कि उन्होंने आगरा के शमशाबाद शहीद नगर स्थित उसके व्यवसाय स्थल और किराए के घर पर इन लोगों द्वारा सीबीआई अफसर बनकर पहुंचने और वहां पर के पति के साथ पहुंच कर घर से पूरा सामान उठा ले गए। मुस्लिम महिला के अनुसार उसकी घर की नौकरानी ने इस मामले की पूरी जानकारी दी है और वीडियो भी वायरल करके पूरी बात बताई है। गर्भवती मुस्लिम महिला ने तीसरी बार अपने पति को सुरक्षित अपने पास पहुंच जाने और उक्त लोगों के विरुद्ध कार्रवाई का रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की है उसने कहा है कि इन लोगों से उसके और उसके पति को जान का भी खतरा है। क्योंकि यह लोग इतने दबंग है कि रायबरेली जिले से जाकर आगरा जिले से घर का सामान उठा सकते हैं तो जिले में तो कुछ भी करवा सकते हैं। कविता ने तीन बार मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के कर भी मुख्यमंत्री से शिकायत दर्ज करवाई है।
अनुज मौर्य रिपोर्ट


