बाँदा के लाल का उसके गृह जनपद में जोरदार स्वागत

62

रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी वरिष्ठ संवाददाता
बाँदा—बाँदा के लाल डब्लू डब्लू ई रेशलर बुन्देलखण्ड की शान बाँदा के लाल का आज अपने गृह जनपद बाँदा में जोरदार स्वागत किया गया ।
गौरतलब है कि आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने
डब्लू डब्लू ई रेशलर बुन्देलखण्ड की शान बाँदा के लाल लक्ष्मी कान्त राजपूत का आज अपने गृह जनपद बाँदा में आगमन पर उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया व जोरदार स्वागत किया ।
समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव राजेन्द्र यादव ने कहा कि लक्ष्मी कान्त राजपूत ने बाँदा ही नही बल्कि बुरे बुंदेलखंड के नाम रौशन किया है, इनसे सीख लेकर आगे आने वाली पीढ़ी व युवा नाम रौशन करेंगे । इस मौके पर सुशील यादव, अनुपम विश्कर्मा, राजाराम यादव, बबलू श्रीवास, अवध बिहारी विष्णु दत्त यादव आदि लोगो ने माला पहनाकर स्वागत किया ।

62 views
Click