लालगंजःरायबरेली-तीन बाइकों के मध्य हुई टक्कर में पांच लोग घायल हो गए।उपचार के बाद एक घायल को गंभीर दशा में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।सरेनी के लखनगांव निवासी विकास पुत्र रामनाथ बाइक मे फल लादकर लालगंज से घर जा रहा था। जबकि बेनीमाधवगंज निवासी कैलाश,दीपक, शैलेन्द्र व अशोक अलग अलग बाइकों से लालगंज की तरफ आ रहे थे। कटहा नाला के निकट बाइकों के मध्य टक्कर होने से पांचो लोग घायल हो गए।सभी केा उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद विकास को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
2.7K views
Click


