रिपोर्ट- अनूप सिंह
: बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल दोनों जिला अस्पताल रेफर
बछरावां रायबरेली : बछरावां लालगंज हाईवे पर विकास नगर मोहल्ले के पास एक ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी । हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए । मौके पर इकट्ठे हुए लोगों ने 108 एंबुलेंस व पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है ।
कलुई खेड़ा गांव के रहने वाले राम सजीवन उम्र 55 वर्ष पुत्र शीतला सिंह अपनी पत्नी रजऊ देवी उम्र 52 वर्ष के साथ ओरी दास बाबा मंदिर महाराजगंज में दर्शन करने के पश्चात अपने गांव वापस जा रहे थे । बुधवार लगभग 3:00 बजे बछरावां लालगंज हाईवे पर विकास नगर मोहल्ले के पास एक ट्रक ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी । हादसे मे बाइक सवार दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गई । तेज टक्कर के चलते बाइक ट्रक के अगले हिस्से में पूरी तरह से धंस गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बछरावां पहुंचाया ।जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है । वहीं पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है ।
थाना अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस को मौके पर भेजा गया है । घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है । चालक मौके से फरार हो गया । ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है । ट्रक चालक की तलाश की जाएगी । अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है । तहरीर मिलने के बाद आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी ।
बाइक सवार को पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर
905 views
Click