Home उत्तर प्रदेश रायबरेली लालगंज में बारिश से हो रही आवाजाही में परेशानी

लालगंज में बारिश से हो रही आवाजाही में परेशानी

0
लालगंज में बारिश से हो रही आवाजाही में परेशानी

लालगंज, रायबरेली। क्षेत्र में लगातार हो रही तेज बारिश से आवाजाही में परेशानी हो रही है। कई मार्ग तेज बहाव में कट गये। सरेनी-पहुरी मार्ग वाया कुशलखेड़ा सड़क धुरेमऊ के पास कट गयी है। नाला इमलिहा के पास सड़क के ऊपर से पानी बह रहा है, जबकि मनकरा बीर बाबा के आगे तेज बहाव में सड़क का नामोनिशान ही समाप्त हो गया है। यहाँ पुलिया भी टूट चुकी है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरेनी तक जाने वाले रास्ते में सरेनी मोड़ से लेकर लालगंज-भोजपुर हाइवे तक जगह-जगह पानी व कीचड़ भरा हुआ है, जिसमें दो पहिया वाहन कब फिसल जाय कुछ कहा नहीं जा सकता।

बसावनखेड़ा, उमरापुर, लखइखेड़ा, रामखेड़ा, दत्ताखेड़ा, काल्हीगांव आदि गांवों में कीचड़ व जलभराव से लोग परेशान हैं। सरेनी बाजार में जल निकासी की व्यवस्था न होने से आवाजाही में लोगों को कठिनाइयां हो रही हैं। सँवरई नाले में पानी बढ़ने से कटान का दायरा बढ़ता जा रहा है!गांवों में लोगों का जीवन बारिश से पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here