बिजली विभाग की लापरवाही से हुई युवक की दर्दनाक मौत

126310

लालगंज रायबरेली –रायबरेली जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के ऐहार गांव के पास उसे वक्त हड़कम्प मच गया जब बिजली विभाग की लापरवाही से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक की पहचान रामपुर गांव निवासी रामू पासवान (40) पुत्र सत्यनारायण पासवान के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामू पासवान ऐहार गांव के पास गंगा एक्सप्रेसवे पर काम करते थे। वहीं पास में लगी एलटी लाइन का 440 वाट का तार टूटा हुआ था। और तार में बिजली का प्रवाह भी चल रहा था  तभी रामू इस टूटे हुए तार की चपेट में आ गए, जिससे उनकी बिजली के चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। बिजली विभाग द्वारा टूटे तार की मरम्मत न करने की लापरवाही सामने आई है। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं घटना के कई घंटे बाद तक बिजली विभाग का कोई अधिकारी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा जो बिजली विभाग की उदासीनता को साफ दर्शाता है

अनुज मौर्य रिपोर्ट

126.3K views
Click