बेखौफ चोर बकरियों को गाड़ी में भरकर हुए फरार

519

लालगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेलौली मजरे पलिया बिरसिंहपुर मे बकरी चोरों का आतंक जहां पर बीती रात फोर व्हीलर से आए चोरों ने घर के बाहर बंधी दो बकरियों पर किया हाथ साफ जानकारी के अनुसार ग्राम बेलौली के रहने वाले गंगा चरन यादव ने बताया है कि उनके घर के बाहर बकरियां बंधी थी लगभग 12:30 बजे के वक्त चार पहिया से आए चोरों ने उनके दरवाजे बंधी बकरियों को कार के अंदर भर लिया जैसे उनको गाड़ी की आवाज सुनाई दी उन्होंने शोर मचाया तभी आसपास के लोगों वहां पर पहुंचकर गाड़ी का पीछा किया पर बेखौफ चोर भागने में कामयाब रहे बकरियों की कीमत लगभग 12 से 15 हजार रुपए बताई जा रही है। चोरी की घटना की सूचना लालगंज कोतवाली पुलिस को दी गई। रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

519 views
Click