Pratapgarh: चोरी की गई बोलेरो सहित 2 चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

111

प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देशन में पुलिस ने चोरी गई दो बैटरी को बरामद करने के साथ चोर को गिरफ्तार कर लिया।

थाना लीलापुर के सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार यादव और हमराह ने सूचना मिलने पर थाना क्षेत्र लीलापुर के देवी घाट पुल के पास से अभियुक्त विनोद कुमार कोरी को गिरफ्तार कर चोरी की दो बैटरी को बरामद कर लिया।

विनोद कुमार सुलतानपुर के थाना कोडवार का इसलामगंज कोटवा का रहने वाला है। उसके कब्जे से बोलेरो कार से चोरी की गई दो बैटरी बरामद की गई है।

पुलिस ने चोरी गई 2 अदद बैटरी और घटना में प्रयुक्त बोलेरो (यूपी 64 टी 0128) को बरामद कर लिया है। इस बरामदगी को उप निरीक्षक रमेश कुमार यादव और हमराह थाना लीलापुर ने अंजाम दिया।

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

Click