महराजगंज ब्लाक सभागार में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की संगोष्ठी संपन्न

57

महराजगंज ,रायबरेली। आयोजित गोष्ठी में ग्राम एवं क्षेत्र पंचायत जनप्रतिनिधि भारी तादात में मौजूद रहे, गोष्ठी के मुख्य अतिथि हरचंदपुर ब्लाक प्रमुख पीयूष प्रताप सिंह द्वारा विभाग से जुड़ी योजनाओं एवं सुविधाओं को विस्तार से बताया गया।

बताते चले की आयोजित संगोष्ठी में पहुंचे मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख पीयूष प्रताप सिंह का वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्येन्द्र प्रताप सिंह, ब्लाक प्रमुख राजकुमार एवं प्रधान संघ अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह द्वारा स्वागत किया गया।

संगोष्ठी पर चर्चा करते हुए पीयूष प्रताप सिंह नें कहा की सरकार द्वारा किसानों को बागवानी एवं शाक भाजी पर कई योजनाएं चलाई जा रही जिसमें रोपण सामग्री के उत्पादन, फलदार बागों का रोपण, मसाला फसलों, फूल की खेती, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन सहित मशीनी उपकरणों पर भारी अनुदान एवं प्रशिक्षण दे रही जिसका लाभ जनप्रतिनिधियों द्वारा किसानों को पहुंचाई जानी चाहिए।

इस दौरान प्रधान दीपू चौधरी, उमेश कुमार ( कुन्नू), दिनेश शुक्ला, डब्बू सिंह, आरपी साहू, रिंकू चौधरी, जंगू यादव, अंजनी गुप्ता, विनोद कनौजिया, शिवकुमार मौर्य, अजय कुमार, नीरज कुमार, सुनील मौर्य, श्रवण सिंह, दिलीप तिवारी सहित राजकुमार सिंह मोगा, भोलू सिंह एवं उद्यान निरीक्षक वीरेश कुमार तथा ब्लाक कर्मचारी मौजूद रहे। रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट

Click