ब्लैकमेल करने व जान से मारने की धमकी

4652

कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता ने क्षेत्र के एक युवक पर उसकी अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर डालकर ब्लैक मेल करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। महिला की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए मामले मे छानबीन शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के बघई अहलवार गांव निवासिनी एक महिला ने शुक्रवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि कोतवाली क्षेत्र के कुबना गांव निवासी अरविंद यादव पुत्र राम कुमार यादव पर उसके मोबाइल पर सोशल मीडिया पर डाली गई उसकी अश्लील फोटो भेजने के बाद ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। महिला के मना करने पर युवक पर जान से मार देने की धमकी देने का भी आरोप है।मामले में प्रभारी निरीक्षक श्याम कुमार पाल ने बताया कि महिला की तहरीर पर युवक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट

4.7K views
Click