भारतीय किसान यूनियन के बुन्देलखण्ड प्रभारी बनाए गए जगदीश सिंह परिहार

6836

महोबा , भारतीय किसान यूनियन (अ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ0 श्रषिपाल अम्बावता के आदेशानुसार राष्ट्रीय सचिव डा० राजेश गौतम ने चरखारी निवासी जगदीश सिंह परिहार को संगठन का बुन्देलखण्ड प्रभारी मनोनीत किया है। भारतीय किसान यूनियन संगठन ने श्री परिहार को बुन्देलखण्ड प्रभारी नियुक्त करके आशा व्यक्त की है कि वह संगठन का विस्तार करके निरन्तर किसान हित में किसानों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए संघर्ष में सहभागी बनकर किसानों की आवाज को सभी उचित पटलों पर रखकर किसान हित में कार्य करके संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सपनों को साकार करने में हर तरह से अपना सहयोग प्रदान करेंगे, श्री परिहार के बुन्देलखण्ड प्रभारी बनाये जाने से क्षेत्रीय किसानों ने खुशी जाहिर करते हुए प्रशासन से बैमौसम वर्षा एवं ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का सर्वे कराकर किसानों की फसलों के हुए नुकसान का आंकलन करके शासन से क्षतिपूर्ति दिलाये जाने की माँग की गई।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

6.8K views
Click