समाज को सांस्कारिक बनाने के लिए भारत विकास परिषद का संस्कृति सप्ताह आज से शुरू
रायबरेली में भारत विकास परिषद का संस्कृति सप्ताह 18 अगस्त से प्रारम्भ हो रहा है। भारत विकास परिषद्, रायबरेली के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि पूरे सप्ताह भर भारतीय संस्कृति पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें कला, संस्कार और साहित्य को बढ़ावा दिया जाएगा। परिषद् की महिला संयोजक वाणी पांडेय ने बताया कि महिला सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए परिषद् कृत संकल्पित है। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के पूर्व क्षेत्रीय संरक्षक डॉ. आर. बी. श्रीवास्तव, क्षेत्रीय सेवा संयोजक अम्ब्रीश अग्रवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष नवल किशोर बाजपेयी, सचिव अजय त्रिवेदी, पूर्व अध्यक्ष राकेश कक्कड़, देवेन्द्र श्रीवास्तव, पूर्व सचिव राजा राम मौर्य, कमलेश चंद्र श्रीवास्तव, विशेष रूप से उपस्थित रहे। संस्कृति सप्ताह को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए विभा श्रीवास्तव को सप्ताह संयोजिका और उमेश अग्रवाल को सप्ताह सह संयोजक का दायित्व सौंपा गया। सप्ताह सह संयोजिका विभा श्रीवास्तव ने बताया कि 18 अगस्त को भजन संध्या के साथ संस्कृति सप्ताह का शुभारंभ होगा और 24 अगस्त को धर्मांतरण जैसी ज्वलंत समस्या पर परिचर्चा के साथ संस्कृति सप्ताह का समापन होगा। सप्ताह सह-संयोजक उमेश अग्रवाल ने बताया कि मानस ज्ञान, शिक्षाप्रद कहानी, वाद विवाद और लोकनृत्य प्रतियोगितायें संस्कृति सप्ताह का मुख्य आकर्षण रहेंगी, जिसमे रायबरेली जिले के सभी विद्यालयों के बच्चे शामिल होंगे।
अनुज मौर्य रिपोर्ट