महोबा , जिला निर्वाचन अधिकारी मृदुल चौधरी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु राजकीय पॉलिटेक्निक से मतदान पोलिंग पार्टियों के समस्त सामग्री को लेकर मतदान कार्य कराने हेतु कार्मिकों के रवानगी कार्य का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने रविवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु राजकीय पॉलिटेक्निक में मतदान कार्मिकों के ड्यूटी वितरण, ईवीएम, वीवीपैट एवं मतदान सामग्री के वितरण के साथ पार्टियों के रवानगी कार्य का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
उन्होंने निर्देशित किया कि सभी पोलिंग पार्टियां अपने सभी पोलिंग कर्मियों के एक साथ निर्धारित बसों में ही अपने-अपने सम्बन्धित मतदान केन्द्रों पर जायेंगे। उन्होंने जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को समय से मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने के कार्य का पर्यवेक्षण करें। राजकीय पॉलिटेक्निक में मतदान कार्मिकों के लिए छाया, पेयजल सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की गयी हैं।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता, अपर जिलाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश , अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिशिर कुमार, मुख्य विकास अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी कार्मिक चित्रसेन सिंह सहित सम्बन्धित एआरओ तथा सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
मतदान कार्य कराने के लिए कार्मिकों के रवानगी कार्य का जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण
1.9K views
Click