मां की याद में अपनी ज़मीन को डलमऊ रोड से फतेहपुर मार्ग को जोड़ने के लिए दिया दान

13973

डलमऊ, रायबरेली। डलमऊ गंगा घाट एवं फतेहपुर मुख्य मार्ग को जोड़ने के लिए कस्बा निवासी राजेंद्र शुक्ल ने अपनी 12 फुट जमीन दान की है। जिसका लोकार्पण नगर पंचायत डलमऊ अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ के द्वारा किया गया।

नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि राजेंद्र शुक्ल द्वारा सड़क बनवाने के लिए राजेंद्र शुक्ल ने जमीन दान करने का पुनीत कार्य किया है जिससे नगर क्षेत्र वासियों को आवागमन सुलभ एवं आसान होगा।

उन्होंने शुक्ला परिवार को नगर पंचायत डलमऊ एवं क्षेत्र की जनता की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया लोकार्पण में मार्ग का नाम जगरानी मार्ग रखा गया।

इस मौके पर राजेंद्र अवस्थी जुग्गी लाल सोनी योगेंद्र शुक्ला पुरुषोत्तम शुक्ला सोहराब अली पुतनी महाराज बब्बू पंडित शिव प्रसाद साहू पिंटू तिवारी मिंटू तिवारी शैलेश मिश्रा शाहिद अन्य लोग उपस्थित रहे।

  • विमल मोर्या
14K views
Click