RAEBARELI –रायबरेली जिले के भदोखर थाना क्षेत्र के शहीद स्मारक से होकर गुजरने वाली सई नदी में मगरमच्छ के दस्तक दिए जाने के बाद स्थानीय व ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं अब सई नदी में लोगों के द्वारा मगरमच्छ देखे जाने के बाद अब मछली पकड़ने वाले व मवेशी पालक अपने मवेशी को नदी किनारे ले जाने से परहेज करने लगे हैं।
आपको बता दें कि पूरा मामला भदोखर थाना क्षेत्र के शहीद स्मारक का है। जहां से होकर गुजरने वाली सई नदी मे स्थानीय लोगों की नजर मगरमच्छ पर पड़ी।। जिसके बाद स्थानीय लोगों और मवेशी पालकों में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है।
लोग नदी किनारे जाने से परहेज कर रहे हैं। ग्रामीण लोगों का कहना है की हमलोग अपनी मवेशी के लिए अक्सर चारा लाने नदी किनारे जाते हैं। वहीं मवेशी को भी चराने के लिए नदी किनारे ले जाते थे। वहीं घटना की सूचना वन विभाग की टीम को दी गई है वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि टीम को निगरानी के लिए लगाया गया है
अनुज मौर्य रिपोर्ट


 
            