ब्यूरो चीफ मनोज तिवारी की खास रिपोर्टअयोध्या
नगर कोतवाली क्षेत्र के रिकाबगंज स्थित मुकुट काम्प्लेक्स के सामने पवन बिल्डिंग में एक युवक की ईंट पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी सिटी कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर खून से लथपथ शव मिलने के बाद मौके पर पुलिस अधिकारियों का मजमा लग गया। मृतक की पहचान सौरव सिंह (35) बेहटा थाना खंडासा के रूप में हुई है। मृतक के भाई ने बताया कि वे दोनों भाई जिला अस्पताल में साईकल स्टैंड का काम देखते हैं। दो दिन पहले भाई के साथ आरोपी से मारपीट हुई थी। *एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि आरोपी निक्की सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। पिछले कुछ समय से जनपद में लगातार हत्याओं का दौर चल रहा है। इधर, सुबह-सुबह वारदात होने के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई है, जिसके बाद शहर की सुरक्षा-व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं।*
मृतक और आरोपियों की हुई पहचान, एक गिरफ्तार
3.7K views
Click


