मेडिकल स्टोर की आड़ में मरीज भर्ती कर झोलाछाप कर रहा था इलाज, मामला दर्ज

69

क्षेत्र के सरेनी  रोड पर शाहपुर गांव में मेडिकल स्टोर की आड़ में एक झोलाछाप मरीजों को भर्ती कर इलाज कर रहा था। छापेमारी के दौरान जांच टीम ने उसके पास से इलाज करने वाले उपकरण जप्त किए। सीएचसी अधीक्षक ने आरोपित झोलाछाप के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कराया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजेश कुमार गौतम ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि गत दो मई को उनकी ओर से गांव निवासी मनोज कुमार के मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई।

जांच के दौरान आरोपित मेडिकल स्टोर संचालक मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज करता पाया गया। टीम ने  क्लिनिक से ओपीडी रजिस्टर के साथ ही फ्लूड चढ़ाने वाले उपकरण, ब्लड प्रेशर नापने का यंत्र, सिरिंज, आइवी सेट सहित अन्य उपकरण जब्त किए। नोटिस देकर उसे मेडिकल प्रैक्टिस करने का डिग्री या डिप्लोमा तलब किया गया। स्पष्टीकरण प्रस्तुत न कर पाने की दशा में आरोपित के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट की धारा में केस दर्ज किया गया। प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह ने बताया कि सीएचसी अधीक्षक की शिकायत पर मेडिकल स्टोर संचालक के विरुद्ध केस दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है।

रिपोर्ट – संदीप कुमार फिजा

Click