जी. पी. एल. टूनामेंट में बुलंदशहर ने पुखरायां कानपुर को 46 रन से हराया

510

हमीरपुर। मौदहा के गुसियारी में चल रहे जी.पी.एल. कप सीजन 16 में आज छठवां लीग मुकाबला के.जी.एन. बुलंदशहर व पुखरायां कानपुर के बीच खेला गया।

टॉस के.जी.एन. बुलंदशहर ने जीता पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया निर्धारित 15 ओवर में के.जी.एन. बुलंदशहर ने 8 विकेट खोकर 121 रन बनाए बुलंदशहर की तरफ से सबसे जादा संदीप ने 21 बोल पर 46 रन बनाए।

जवाब में उतरी पुखरायां कानपुर की टीम मात्र 10 विकेट खोकर 74 रन पर आल आउट हो गई। इस मैच को बुलंदशहर ने 47 रनो से अपने नाम कर लिया।

इस मैच के मैन आफ द मैच संदीप रहे। जिन्होंने 22 बोलो पर 46 रन बनाए इस मैच में अंपायर की भूमिका सहगल खान अकील अहमद ने निभाई जब की तीसरे अंपायर की भूमिका आमिर जमाल ने निभाई।

ऑनलाइन स्कोरिंग जी.पी.एल.व्हाट्सएप ग्रुप में दिल फरियाद ने की इस मैच में अच्छन भइया सलीम भईया नेहालुद्दीन भाई सरदार भाई कुलदीप सिंह इरशाद खान अन्नू भाई अली आमिर रफीक खान मिथुन भाई गुलाम गौस आबिद जमाल आदिल जमाल तौकीर इम्तेहाज़ बाबूजी अकबर सुनील महेंद्र उमर बड़े लाला हातिम शाह नवाब खां फैयाज सलमान अशरफ चंदन मोहनिस व तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे है।

  • इरशाद रिज़वी
510 views
Click