युवाओं ने जिला अस्पताल पहुंच कर किया रक्तदान

6039

अयोध्या। जनपद के विकास खंड बीकापुर क्षेत्र के सामाजिक संगठन ग्राम सेवा समिति असकरनपुर द्वारा जिला चिकित्सालय में एक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा ब्लड बैंकों में रक्तदान शिविर आयोजित करने का आह्वान किया गया है। इसी क्रम में जिला अस्पताल के ब्लड बैंक द्वारा ग्राम सेवा संगठन असकरनपुर को भी रक्तदान शिविर आयोजित करने का आमंत्रण मिला था। जिसके क्रम में रविवार को संगठन के लगभग आधा दर्जन सदस्यों द्वारा ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया गया।

ब्लड बैंक की वरिष्ठ परामर्शदाता ममता खत्री ने बताया कि ग्राम सेवा संगठन को इस नेक कार्य के लिए एक प्रशस्ति पत्र भी दिया गया है। रक्तदान शिविर में संगठन से जुड़े समाजसेवी अजय तिवारी, सहायक प्रोफेसर विनोद शुक्ल, डा.देवेंद्र तिवारी, इंजी.हरिओम तिवारी आदि उपस्थित रहे।

  • मनोज कुमार तिवारी
6K views
Click