लालगंज (रायबरेली) , कोतवाली क्षेत्र के देवगांव निवासिनी एक विधवा महिला को पुरानी रंजिश में गांव के ही पिता और पुत्री ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उसे इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है।
गांव निवासिनी गीता ने बताया कि रंजिश को लेकर गांव के ही श्रीकृष्ण व उसकी पुत्री गुड़िया ने उसकी लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी। जिससे उसके हाथ और सिर पर गंभीर चोटे आ गई। जख्मी महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया। पीड़िता ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई है। प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह बताया कि केश दर्ज किया गया है।
रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
रंजिश में विधवा को पीटा, गंभीर अवस्था में रेफर,केश दर्ज
4.5K views
Click