रायबरेली लालगंज मार्ग मे इस जगह हुआ बीच रोड मे बड़ा गड्ढा,जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुँचे सुध लेने

55632

रायबरेली  सदर कोतवाली क्षेत्र के राजघाट के निकट शुक्ला पेट्रोल पंप के पास बीती  रात में अचानक सड़क धंस गई। स्थानीय लोगों को कहना है कि मानक के अंरूप सड़क मे निर्माण न होने के कारण सड़क धंसी है।

उधर, जानकारी लगने पर वहां लोगों की भीड़ लग गई। इस दौरान सड़क में इतने गहरे गड्ढे को देखकर हर कोई हैरान रह गया।

वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने रात को ही बैरिकेडिंग लगातर कर सड़क के उस हिस्से को सील कर दिया। पुलिस ने पीडब्ल्यूडी,नगर पालिका, nhi को सूचना दे दी है।

रायबरेली जिले के राजघाट रोड मे शुक्ला पेट्रोल पम्प मे अचानक रोड धंसने की घटना सामने आई है। यहां देखते ही देखते अचानक सड़क के बीचों-बीच जमीन धंसने लगी। थोड़ी ही देर में वहां एक बड़ा सा गड्ढा बन गया। गनीमत रही कि इस गड्ढे की वजह से अभी तक कोई हादसा नहीं हुआ है। सड़क पर यातायात के चलते यहां गड्ढा बनने से बड़ा हादसा हो सकता है। बता दें कि इसके पहले भी शहर में कई जगह रोड धंसी थी और तब सड़क पर कई फीट का गड्ढा बन गया था। इसके पहले भी शहर के इलाके में इस तरह के गड्ढे बनने की घटनाएं हुई थीं।

ताज़ा मामला राजघाट रोड पर शुक्ला पेट्रोल पम्प के सामने यह घटना सामने आई है। सड़क के बीचों-बीच सड़क अचानक धंसने लगी। देखते ही देखते वहां गड्ढा बन गया। इस दौरान कई लोगों ने सड़क धंसने और गड्ढा बनने की तस्‍वीरें खींचनी शुरू कर दीं। लोग यूं अचानक सड़क धंसने की घटनाओं से चिंतत हैं। उन्‍हें हादसे का डर सता रहा है। इस घटना के बाद उस रास्‍ते पर आवाजाही रोक दी गई है।

लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाएं जिम्‍मेदारों की लापरवाही की वजह से हो रही हैं। लोगों का कहना है कि कई बार इस तरह के गड्ढे बनने के बाद भी जिम्‍मेदार लोग इसकी वजह का पता नहीं लगा पा रहे हैं। यदि इसी तरह सड़क धंसने की घटनाएं होती रहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इमें कोई छोटा या बड़ा वाहन फंस सकता है। फिलहाल अब देखने वाली बात यह है की जिम्मेदार अधिकारी इस पर क्या कार्यवाही करते हैं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

अनुज मौर्य रिपोर्ट

55.6K views
Click