रायबरेली –लखनऊ जैसे बड़े शहरों की तर्ज पर अब रायबरेली में भी अस्थायी (मूवेबल) डिवाइडर यातायात व्यवस्था की शुरुआत होने जा रही है ऐसा होने से शहर में लगने वाले जाम से आमजनमानस को राहत मिलेगी। जिसको लेकर नगर पालिका द्वारा टेंडर प्रक्रिया शुरू करा दी गई है। नए साल 2026 पर मूवेबल डिवाइडर की खरीदारी करने के बाद उन्हें बीचोबीच सड़क पर लगाया जाएगा।
रायबरेली शहर में हर रोज जाम इस कदर रहता है कि ट्रैफिक पुलिस के पसीने छूट जाते हैं। जनता की बढ़ती समस्या व बढ़ते जाम को देखते हुए नगर पालिका परिषद की ओर से अवस्थापना निधि योजना के तहत मूवेबल डिवाइडर लगाए जाने की हरी झंडी दिखा दी गई है। शुरुआत मे पायलट प्रोजेक्ट घंटाघर से कैपरगंज तक अभी फिलहाल 80 मूववेबल अस्थाई डिवाइडर लगाए जायेंगे इस कार्य पर 20 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। अगर यह प्रोजेक्ट सक्सेस रहा तो आने वाले दिनों में शहर के जिला अस्पताल चौराहा, बस स्टेशन, सिविल लाइन, डिग्री कॉलेज चौराहा समेत पूरे शहर में मूवेबल डिवाइडर लगाए जाएंगे।
मूवेबल डिवाइडर लगने से जो लोग बेतरतीब वाहन खड़े कर देते हैं वे लोग वहां नहीं खड़े कर पाएंगे
अनुज मौर्य रिपोर्ट


