रुक्मिणी और श्री कृष्ण का विवाह

3714

जनपद प्रतापगढ़ के नगर पंचायत मांधाता के अमैया मऊ वार्ड 1 लाखूपुर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के षष्ठम दिवस में भागवत प्रेमी भक्तों के समक्ष कथा व्यास मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि भागवत कथा मानव मुक्ति का द्वार है राजा जनमेजय सिंह को ब्रह्म हत्या का पाप लगा था। मिश्रा परिवार द्वारा आयोजित मुख्य यजमान श्रीमती गंगा देवी अद्याप्रसाद मिश्र के बड़े पुत्र शैलेंद्र मिश्र उर्फ बच्चा मिश्रा द्वितीय पुत्र दीपेंद्र मिश्रा दीपू के द्वारा भागवत कथा श्रवण करने आयें हुए सभी सम्मानित क्षेत्र वासियों का स्नेह प्राप्त कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर उपस्थित माता बख्श मिश्रा ऊर्फ कुल्लुर मास्टर राजकुमार शुक्ल शम्भू नाथ मिश्र संजय पांडे शिक्षक गिरीश मिश्र अवधेश मिश्रा अर्जुन पांडे देव नारायण दूबे संतोष सिंह कमला कांत पांडे आदि महिला पुरुष युवाओं ने कथा श्रवण किया।

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

3.7K views
Click