रेलकोच फैक्ट्री के एलटू हॉस्पिटल में युवती से छेड़छाड़

9668

कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात युवती से संविदा कर्मचारी ने किया छेड़खानी

रिपोर्ट – संदीप कुमार फिज़ा

लालगंज (रायबरेली) क्षेत्र रेलकोच एलटू हॉस्पिटल में युवती से छेड़छाड़ पीड़िता द्वारा थाना लालगंज पर लिखित तहरीर दी गई कि एलटू हॉस्पिटल रेलकोच फैक्ट्री मे आउटसोर्सिंग के तहत डाटा एंट्री के पद पर कार्यरत है।जो कि एल-टू हॉस्पिटल में कमरे का दरवाजा बंद करके कार्य कर रही थी। तभी जयप्रकाश पाण्डेय डेली बेसिस कार्यरत कर्मचारी हॉस्पिटल रेल कोच फैक्ट्री द्वारा जबरन कमरे का दरवाजा खुलवा कर उसके साथ गाली-गलौज तथा छेड़खानी की गई है।सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक लालगंज द्वारा पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा इस संबंध में पीडिता की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त उपरोक्त को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है जिसके विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

इस मामले में सीओ सिटी अंजनी चतुर्वेदी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

9.7K views
Click