विद्यार्थियों के लिए यूपी पुलिस की सराहनीय पहल, शोर करने वालों की शिकायत के लिए जारी की हेल्पलाइन

932

बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए यूपी पुलिस ने खास हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. नंबर है 112. इस नंबर को डायल करने पर पुलिस छात्रों की मदद के लिए पहुंचेगी. इसे छात्रों को आसापस के शोर से बचाने के लिए जारी किया गया है. इस बात की जानकारी यूपी पुलिस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर दी गई.

पुलिस का कहना है कि इलाके में अगर किसी तरह का बैंड-बाजा या डीजे की आवाज सुनाई देती है तो इस आवाज से छात्रों और छात्राओं को परेशानी होती है. इसके लिए वह 112 नंबर डायल कर सकते हैं. इसके लिए खास प्रशिक्षित पुलिस वाले तैनात किए गए हैं जो शिकायत पर आपके इलाके में आएंगे और शोर और हंगामा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

गौरतलब है कि सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं. इन परीक्षाओं में करीब 31 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हो रहे हैं. 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2020 से 20 मार्च 2020 तक और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी 2020 से 30 मार्च 2020 तक होंगी.

932 views
Click