विवाहिता का शव संदिग्ध हालत में फांसी पर लटकता मिला

599

रिपोर्ट- संदीप कुमार

लालगंज (रायबरेली)|सरेनी थाना क्षेत्र गुरुवार की अपराहन विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला| इससे कोहराम मच गया पूर्व प्रधान की सूचना पर क्षेत्राधिकारी कोतवाल मौके पर पहुंच गए हैं एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घटना से जुड़े साक्ष्य एकत्र किया| कोतवाल का कहना है कि मृतका के भाई ने फोन से अवगत कराया है कि वह मुंबई से निकल चुका है उसके आने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा| थाना क्षेत्र के हमीर गांव के रहने वाले सैयद अली की शादी उन्नाव जिले के बिहार थाने के शवाइन गंज गांव की रहने वाली शबनूर 21 वर्ष से अप्रैल 2019 में हुआ था इस अवधि में शबनूर को एक बेटा हुआ लेकिन 14 दिन बाद उसकी मौत हो गई आज शबनूर ने परिजनों को चाय बना कर दी इसके बाद पति शौच को चला गया वृद्ध सास-ससुर दरवाजे पर बैठे थे| लेकिन जब पति दोपहर में घर लौटा तो देखा कि शबनूर का शव कमरे में दुपट्टे की फांसी से लटक रहा है लोगों ने शोर मचाया तो ग्रामीण दौड़े और उसे नीचे उतारा लेकिन शबनूर की सांसे थम चुकी थी घटना की जानकारी मृतका के मायके वालों को दी गई मुंबई में मृतका के भाई मोहम्मद शकील को सूचित किया घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी रावेंद्र चतुर्वेदी कोतवाल अनिल सिंह मौके पर पहुंच गए फॉरेंसिक टीम के अधिकारी प्रतिभा तिवारी ने मौके पर पहुंचकर घटना से जुड़े साक्ष्य इकट्ठा किया| कोतवाल अनिल सिंह का कहना है कि मृतका के भाई ने फोन पर बताया है कि वह मुंबई से निकल चुका है उसके आने के बाद शव को पीएम के लिए भेजा जाएगा|

599 views
Click