संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने आग लगाकर की आत्म हत्या पुलिस जांच में जुटी

512

डलमऊ रायबरेली – बाथरूम के अंदर महिला ने आग लगाकर की आत्महत्या। महिला ने किस वजह से आत्म हत्या की है यह संस्पेंस बरकरार है वही डलमऊ पुलिस जांच में जुट गई। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे ठकुराइन मजरे गंजबड़ेरवा गांव की रहने वाली शिव देवी निर्मल पत्नी मनोज कुमार उम्र लगभग 38 वर्ष एक समाज सेविका थी प्रधानी के चुनाव के दौरान शिव देवी ने पर्चा दाखिला कर प्रधान पद की दावेदारी की थी और तीसरे नंबर की रनर थी।

ग्रामीणो के अनुसार बीती रात शिव देवी ने समय लगभग डेढ़ बजे घर के सामने बने बाथरूम के अंदर धू कर जलने लगी, जब चीखने व कुछ दगने की आवाज ग्रामीणों को सुनाई दी तो ग्रामीणों व परिजनों ने बचाने की कोशिश कि लेकिन तब तक शिव देवी गम्भीर रूप से झुलसकर दम तोड़ दिया था। महिला ने किस वजह से आग लगाकर आत्महत्या की है यह अभी तक सस्पेंस बरकरार है। वहीं महिला का पति एक महीना पहले दुबई गया हुआ है। मृतक महिला अपने पीछे पति व तीन बेटी निधि, नव्या और निशि को छोड़कर चली गई। सूचना पर पहुंची डलमऊ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं डलमऊ कोतवाल पवन कुमार सोनकर का कहना है कि महिला ने आत्महत्या की है।

फुटकर में ना मिला होता पेट्रोल, तो इतनी इतनी जल्दी न होती मौत

भीषण गर्मी से जनता बेहाल है लेकीन इतनी भीषण गर्मी में पेट्रोल जैसे पदार्थ लोग खुलेआम सड़को के किनारे बेच रहे हैं, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। लापरवाही की हद तो देखिए की सरकार ने पेट्रोल और डीजल को डिब्बे में देने से मना करने का आदेश जारी किया है लेकीन आदेश की खूब अवहेलना हो रही है। पेट्रोल खुले में न मिलता तो शायद महिला भी पेट्रोल डालकर आत्म हत्या न करती।

रिपोर्ट- विमल मौर्य

Click