संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

45

लालगंज (रायबरेली) , कोतवाली क्षेत्र के डकौली गांव निवासी एक युवक की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव निवासी उमेश कुमार (25) पुत्र स्व. रामशरण पासी हरियाणा प्रांत के पानीपत में भट्टे में मजदूरी करता था। एक दिन पूर्व अचानक उसकी तबियत बिगड़ने से उसे निजी एंबुलेंस के जरिए घर लाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर परिवारीजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में भर्ती कराया। स्थिति में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में युवक में दम तोड़ दिया। मृतक का पिछले वर्ष ही विवाह हुआ था। हादसे के बाद परिवार में मातम पसर गया है। प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असल वजहों का पता चल सकेगा।

रिपोर्ट – संदीप कुमार फिजा

Click