संदिग्ध परिस्थितियों में शारदा नहर में दिखा बहता हुआ शव

72441

शारदा नहर में संदिग्ध परिस्थितियों में शव बहता हुआ दिखने से मचा हड़कंप ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर किया वायरल

RAEBARELI -रायबरेली  स्थित शारदा नहर में एक युवक का बहता हुआ संदिग्ध परिस्थितियों में शव देखा गया जिसको लेकर घटना से हड़कंप मच गया स्थानीय ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया और पुलिस को मामले की सूचना दी
आपको बता दे कि  शनिवार को समय करीब 11:00 बजे रायबरेली जनपद के भदोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जगदीशपुर गांव शारदा नहर में,एक अज्ञात युवक का शव बहता हुआ ग्रामीणों ने देखा गया है।घटना का वीडियो बनाकर लोगो ने शोशल मीडिया पर वायरल किया है।और स्थानीय भदोखर थाने की पुलिस को सूचना देकर जांच किए जाने की मांग की है। ग्रामीणों के मुताबिक काफी दूर से यह शव बहता हुआ आ रहा है फिलहाल घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस शव को निकालने का प्रयास कर रही है लेकिन पानी के तेज बहाव के चलते शव लगातार बहता ही जा रहा है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

72.4K views
Click