सलोन(रायबरेली) : राष्ट्रीय राज मार्ग पर सुबह बुलेरो और बाइक में हुए भीषण सड़क हादसे में किराना व्यवसाई के परिवार का चिराग हमेशा के लिए बुझ गया।एक मां की कोख सूनी हुई तो बहनों का इकलौता भाई हमेशा के लिए संसार छोड़ गया।नियति के क्रूर हाथों ने एक घर का चिराग सदा के लिए बुझा दिया।किराना संघ के अध्यक्ष संतोष उर्फ डब्बू अग्रहरी किराना के थोक व्यवसाई है।उनका बेटा चार बहनों में इकलौता भाई था।चंदन गुप्ता मंगलवार सुबह राज्यमार्ग स्थित बाईपास के समीप एक सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गया था।जिसकी देर रात एम्स में इलाज के दौरान मौत गई।चंदन गुप्ता अपने पिता संतोष के कारोबार में हाथ बटाता था।
किराना संघ अध्यक्ष संतोष अग्रहरी के बेटे चंदन गुप्ता के आकस्मिक निधन पर स्थानीय व्यापारियों ने दिनभर अपनी दुकानें बंद रखी है।इस दौरान पूरे कस्बे में शोक छाया रहा।कारोबारियों ने घर पहुँचकर मृतक परिजनों को शोक सम्वेदन व्यक्त करने के साथ मौन रखा और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।व्यापार मंडल अध्यक्ष मोनू अरोड़ा ने घटना को बेहद दर्दनाक बताया है उन्होंने कहा कि कस्बे में मंगलवार का दिन अंमगल लेकर आया है।शोक व्यक्त करने वालो में संतोष मोदनवाल, गोपाल मोदनवाल, लवी गुप्ता, प्रांशु रस्तोगी, प्रदीप गुप्ता, प्रखर रस्तोगी, दिनेश साहू, आर्चित कौशल, रॉकी सरदार, कैनी सरदार, गगन सिंह, अमरनाथ रस्तोगी, आशीष रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे।

आशीष कुमार रिपोर्ट