बुल्डोजर में चढ़कर यात्रा में शामिल कार्यकताओं पर पुष्प वर्षा
लालगंज (रायबरेली)
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर गुरुवार को बेहटा चौराहा से विशाल एकता पदयात्रा निकाली गई। क्षेत्र के हजारों लोग तिरंगा ध्वज लेकर भारत माता की जय, वंदे मातरम् और जय श्रीराम के नारे लगाते हुए शामिल हुए।पदयात्रा का नेतृत्व पूर्व विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह और भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री वैभव सिंह ने किया। रास्ते में मलपुरा, धन्नीपुर और शाहपुर सहित कई स्थानों पर लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।यात्रा का समापन बेहटा कला गांव में हुई विशाल जनसभा के साथ हुआ,

जिसमें भारी भीड़ उमड़ी।सभा को संबोधित करते हुए वैभव सिंह ने कहा कि सरदार पटेल ने आजादी के बाद देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में ऐतिहासिक योगदान दिया। भाजपा सरकार उनके “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के सपने को साकार कर रही है।पूर्व विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने पटेल के विचारों को आगे बढ़ाते हुए जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने जैसा ऐतिहासिक कदम उठाया है। उन्होंने विपक्ष पर समाज में जातिवाद फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा विकास व एकता की राजनीति करती रहेगी।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्यकर्ता चंद्र प्रकाश पांडेय ने किया।
सभा में जिलाध्यक्ष बुद्वीलाल पासी, राजा राकेश प्रताप सिंह, बृजेश दत्त गौड़, रामदेव पाल, शिवराम रावत, मनोज अवस्थी, राजेश निर्मल, अनूप पांडेय, शानू बाजपेई, मयंक त्रिवेदी,शरद सिंह, सतेन्द्र सिंह, सुनील मिश्रा, अखिलेश बाजपेई, शीतला सविता, जयशंकर चौधरी, रिंकू बाजपेई,सहित अनेक भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संदीप कुमार-फिजा रिपोर्ट


