सास, ससुर और पत्नी पर लगाया मारपीट का आरोप

6

लालगंज (रायबरेली) , कोतवाली क्षेत्र के पूरे अंबरवीर मजरे डिहवा गांव निवासी अजय पुत्र राजकुमार ने अपने ससुरालीजनों पर मारपीट करने का आरोप लगाया पीडीएफ में पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर सास ससुर और पत्नी के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई। पीड़ित ने बताया कि विगत कई दिनों से उसकी पत्नी और उसके बीच विवाद चल रहा था।

सुलह समझौते के बाद चार दिन पहले ही उसकी पत्नी उसके घर रहने आई थी। दुबारा विवाद करने पर डलमऊ के पखरौली निवासी पत्नी की माता राधा व पिता सुरेश बुधवार को उसके घर आ धमके और उससे विवाद करने लगे। तीनों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी। ससुर ने ईंट मारकर उसका सिर फोड़ दिया। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले में जानकारी की जा रही है।

रिपोर्ट-  संदीप कुमार फिजा

Click