लालगंज (रायबरेली) , कोतवाली क्षेत्र के कानपुर रोड पर पूरे जबर सिंह मजरे धनाभाद गांव में शनिवार की रात को अज्ञात चोरों ने एक सूने पड़े मकान को अपना निशाना बनाया। कमरों का ताला तोड़कर घर में रखे लाखों कीमत के सोने चांदी के जेवरात व 50 हजार नगदी पार कर दी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। गांव निवासी मेंराज वारसी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि शनिवार को वह परिवार के साथ अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने गया था। रात में वह वहीं रुक गया। वारदात के समय घर में कोई मौजूद नहीं था। रविवार को जब वह वापस आया तो देखा कि उसके दरवाजे में लगा ताला टूटा पड़ा था। अंदर जाने पर सामान बिखरा पड़ा देखकर उसके होश उड़ गए। अज्ञात चोरों ने घर में रखी आलमारी व अलग-अलग बक्सों में रखे करीब तीन लाख कीमत के जेवरात व 50 हजार नगद चोरी कर ले गए। पीड़ित ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई है। पुलिस पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच कर रही है।
रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
सूने पड़े मकान से अज्ञात चोरों ने उड़ाई नगदी व लाखों के जेवरात
1.3K views
Click