Home उत्तर प्रदेश रायबरेली हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के निधन पर अटल चौक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम

हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के निधन पर अटल चौक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम

0
हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के निधन पर अटल चौक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम

लालगंज रायबरेली। उत्तर प्रदेश फिल्म विकास बोर्ड के चेयरमैन और हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के निधन पर लालगंज क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है ।स्वर्गीय राजू श्रीवास्तव के नजदीकी उमेश श्रीवास्तव की अगुवाई मे अटल चौक लालगंज में श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें लोगों ने अपने चहेते हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है ।उल्लेखनीय है कि बीती10 अगस्त को सीने में दर्द होने के चलते वे बेहोश हो गए थे और उन्हें इलाज के लिए एम्स हॉस्पिटल दिल्ली में भर्ती कराया गया था ।काफी जद्दोजहद के बाद भी चिकित्सक उन्हें बचा नहीं सके और बुधवार सुबह हिंदुस्तान ने एक सितारा खो दिया। श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए उमेश श्रीवास्तव ने कहा कि बचपन में राजू श्रीवास्तव का नाम सत्य प्रकाश था ।वह बचपन में मिमिक्री किया करते थे ।फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के फैन होने के चलते उनकी फिल्म दीवार देखकर उन्होंने भी अभिनेता बनने का सपना सजोया और मुंबई जा पहुंचे ।लेकिन मुंबई नगरी में फिल्म में काम पाना आसान नहीं था जिसके चलते उनको ऑटो ड्राइविंग करनी पड़ी। लेकिन मुंबई में ही उन्होंने ऑटो ड्राइवर के सफ़र से हास्य अभिनेता के मुकाम तक का सफर पूरा किया ।उन्होंने कई पॉपुलर शो में भी काम किया। ग्रैंड इंडियन लाफ्टर चैलेंज, पापुलर कॉमेडियन ,बिग बॉस, शक्तिमान ,कॉमेडी सर्कस ,द कपिल शर्मा शो में काम करके अपनी कला का जौहर दिखाया ।श्रद्धांजलि कार्यक्रम ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले किया गया ।इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष सुशील शुक्ला, सुरेश बहादुर सिंह ,याकूब खान ,रणविजय सिंह ,अजय प्रताप सिंह ,भाजपा नेता शिव प्रकाश पांडे, भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शिवम गुप्ता, व्यापारी नेता राहुल सिंह भदोरिया ,आदित्य वर्मा, अभय प्रताप सिंह, सुरेंद्र गुप्ता, मंटू बाजपेई ,अमन श्रीवास्तव, अर्पित गुप्ता आदि लोगों ने अपने चहेते कलाकार को 2 मिनट मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here