अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: विशिष्ट उपलब्धि वाली महिलाएं मिशन शक्ति के तहत हुईं सम्मानित

10

वाराणसी: रोहनियां (08/03/2021) राजातालाब तहसील सभागार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सोमवार को मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला गोष्ठी और शक्ति सेवा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

गोष्ठी में तहसीलदार योगेन्द्र शरण शाह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान व स्वावलंबन के लिए विशेष रूप से मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है।

इसमें तहसील स्तर पर विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वाली पांच महिलाओं को सम्मानित किया जा रहा है।जिसमें बाल अधिकार संरक्षण से स्वैच्छिक सेवा प्रदाता शिक्षिका पूजा गुप्ता, महिला अधिकार और विधिक जागरूकता से प्रीति सिंह, सुषमा द्विवेदी, बबिता सहित महिला खातेदार सुनिता कुमारी, गुंजा, मनसा देवी, इसरावती, सृष्टि श्रीवास्तव, सुमन श्रीवास्तव आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

गोष्ठी में नायब तहसीलदार नीरज कुमार, रजिस्टार क़ानूनगों दीपाली, तहसील बार अध्यक्ष दिनेश शर्मा, महामंत्री नंदकिशोर, शिक्षिका पूजा गुप्ता, अधिवक्ता प्रीति सिंह, सुषमा द्विवेदी ने भी विचार व्यक्त किए।

धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता
वाराणसी

Click