अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सृजन पब्लिकस्कूल में नि:शुल्क महिला स्वास्थ शिविर का आयोजन

23906

आर्क प्लस सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल के महिला डाक्टर्स ने सैकड़ों महिलाओं के स्वास्थ्य का किया जांच

वाराणसी: राजातालाब, क्षेत्र के दीपापुर गांव स्थित सृजन पब्लिक स्कूल द्वारा अपने प्रांगण में शनिवार को निःशुल्क महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। यह आयोजन महिला सशक्तिकरण के लिए अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर किया गया है, जिसमें सैकड़ों से भी अधिक महिलाओं ने अपना स्वास्थ्य जांच कराया।

इस दौरान शिविर में वाराणसी के आर्क प्लस सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल की डा. अनुपमा और डायरेक्टर नीधि सिंह सहित हास्पिटल की महिला डाक्टर्स व अन्य स्टाफ़ उपस्थित रहें, जिन्होंने महिलाओं को पोषण संबंधी जानकारी देते हुए उनका बीपी, शुगर, ईसीजी आदि जांच नि:शुल्क किया। इस स्वास्थ्य शिविर में महिलाओं को उचित खानपान का परामर्श भी दिया गया साथ ही उन्हें आयरन, कैल्शियम की गोली भी उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन अजय यादव ने कहा कि मानवता की नि:स्वार्थ सेवा ही मानव जीवन का ध्येय है। उन्होंने कहा कि हमारा स्कूल महापुरुषों के बताये पथ पर चलकर लगातार मानवता की सेवा में लगी है और सतत रूप से लगी रहेगी। वहीं, शिविर के दौरान उपस्थित स्कूल के प्रिंसिपल अमित त्रिपाठी ने कहा कि इस तरह के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के जरिए महिलाओं को ऐसी कई बीमारियों के बारे में जागरूक किया जाता है, जिनपर लोग आमतौर पर चर्चा नहीं करते। ऐसे में शिविर के माध्यम से डॉक्टर्स उन्हें संबंधित बीमारियों के लक्षण भी बताते है और उनका उपचार भी करते है। उल्लेखनीय है कि आर्क प्लस सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल महिलाओं, बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर काफी गंभीर है। इसलिए समय-समय पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उचित सलाह और दवाइयां दी जाती रही है। अतिथियों का स्वागत डायरेक्टर आयुष्मान यादव ने किया वही संचालन नाजिया, अभिषेक मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। इसके पहले अतिथियों ने कार्यक्रम का उद्घाटन कर उत्कृष्ट कार्य करने वाली मातृत्व शक्ति पूनम सिंह, संध्या जायसवाल, रेखा केशरी, प्रियंका सहित दर्जनों महिलाओं को सम्मानित किया। यहां बताया गया है कि 22 मार्च शहीद दिवस के पूर्व संध्या पर स्कूल में व 23 मार्च को आर्क प्लस सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल में पुनः महिला निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा।

इस दौरान आशीष कुमार सिंह, राजकुमार गुप्ता, पद्मेश यादव, पूनम सिंह, सुनिल पटेल, अपर्णा सिंह, साफिया, वर्तिका, ममता, सोनी, अश्विनी यादव, रामाश्रय प्रजापति, आलोक, अनिल सहित बड़ी संख्या में छात्र, अभिभावक एवं स्कूल के स्टाफ़ उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- राजकुमार गुप्ता

23.9K views
Click