नगर निकाय चुनाव के अंतिम दिन डलमऊ में 7 प्रत्याशियों ने नामांकन किया

4561

डलमऊ, रायबरेली। नगर निकाय चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन सभी प्रमुख दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब डलमऊ नगर पंचायत से 7 उम्मीदवार मैदान में हैं।

सोमवार को भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशी एवं निवर्तमान अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ व उनकी पत्नी रेखा गौड़ ने नामांकन पत्र दाखिल किया है वहीं कांग्रेसी समर्थित प्रत्याशी संजय श्रीवास्तव सपा समर्थित प्रत्याशी मोहम्मद अकरम एवं निर्दलीय के रूप में संदीप मिश्रा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।

अंतिम दिन नामांकन को लेकर विशेष सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए थे हालांकि भारी लाव लश्कर के साथ भाजपा उम्मीदवार पंडित ब्रजेश दत्त गौड़ ने तहसील पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया उनके साथ में सरेनी पूर्व विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह एवं ब्लाक प्रमुख डलमऊ शिवराम रावत मंडल अध्यक्ष राम सुमेर लोधी महेंद्र पटेल सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मुख्य गेट पर सभी समर्थकों को रोक दिया गया कांग्रेस प्रत्याशी संजय श्रीवास्तव के नामांकन के लिए सरेनी से कांग्रेस प्रत्याशी रही सुधा द्विवेदी ने पहुंचकर अपना समर्थन जाहिर किया है वहीं पर सपा कार्यकर्ताओं ने भारी जोश के साथ पहुंचकर अपने उम्मीदवार मोहम्मद अकरम का नामांकन पत्र दाखिल कराया।

  • विमल मौर्य
4.6K views
Click