अंधविश्वास का अड्डा बना रायबरेली का ये गांव: महिला को ‘महारानी’ बताकर दी जाती है बेजुबानो की बलि,मीडिया बैन

408679

रायबरेली: धार्मिक आस्था के नाम पर फैले एक चौंकाने वाले अंधविश्वास का मामला रायबरेली के गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोझरी (गांव पिपरी) से सामने आया है। यहां लंबे समय से एक कुप्रथा चली आ रही है, जिसमें गांव के लोग एक महिला को ‘महारानी’ मानकर उसकी पूजा करते हैं और उसकी कथित ‘देवी छाया’ के नाम पर सूअर की बलि देते हैं।
पूजा के नाम पर अंधविश्वास और शराब का खेल
ग्रामीणों का मानना है कि इस महिला पर देवी की छाया आती है, जो उनके गांव की रक्षा करती हैं। इस अंधविश्वासी अनुष्ठान के लिए गांव वालों से चंदा इकट्ठा किया जाता है। पूजा के दौरान, अवैध रूप से बनी कच्ची शराब मंगाई जाती है, जिसे ‘महारानी’ बताई जाने वाली महिला पर डाला जाता है। इस पूरे आयोजन में बड़े-बुजुर्गों के साथ-साथ बच्चे भी शामिल होते हैं। शराब चढ़ाने के बाद, सूअर की बलि दी जाती है।


मीडिया को कवरेज करने की गई कोशिश


जब एक मीडिया टीम इस पूरे आडंबर को रिकॉर्ड करने के लिए मौके पर पहुंची, तो स्वयं वही महिला, जिसे ‘महारानी’ बताया जाता है, ने वीडियो बनाने से रोकने का प्रयास किया। यह घटना समाज में आज भी गहरी जड़ें जमाए हुए अंधविश्वास को दर्शाती है, जिसे रोकने के लिए प्रशासन और समाज दोनों को मिलकर काम करने की जरूरत है। यह मामला धार्मिक आस्था के दुरुपयोग और अवैज्ञानिक सोच के खतरनाक परिणामों को उजागर करता है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

408.7K views
Click