अगर बनवाया हैं पास, तो करें जनता की सेवा… वरना कार्यवाही के लिए रहे तैयार: जिलाधिकारी

573

रायबरेली

जिले में होम डिलीवरी को लेकर जिलाधिकारी ने समस्त वे दुकानदार जिन्होंने डोर टू डोर होम डिलवरी का जिम्मा लिया था व उन्होंने अपने लिए पास जारी करवाया था लेकिन जिलाधिकारी को शिकायत मिल रही थी कि वे लोग अपने नम्बर या तो उठा नही रहे थे उन्ही के द्वारा दुकानों में लोगो को बिक्री की जा रही थी जिसको गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने जिले के सभी अधिकाररियो को ये सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि जिन्होंने भी अपना सप्लाई में नाम अंकित कराया हैं वे अपना कार्य प्रमुखता से करे अगर वे नियमो का पालन नही करेंगे उनपर सख्त कार्यवाही होगी जिसके क्रम में आज जिलाधिकारी के निर्देश पर अस्पताल चौराहे पर होम डिलीवरी में नाम दर्ज कराए मेडिकल स्टोर को सील कर दिया क्योंकि वे न तो फोन उठा रहे थे और न ही दुकान ही खोल रखे थे जिसपर ड्रग इंस्पेक्टर दीपक शर्मा ने मौके पर जांच करने पर दुकान बंद पाई जिसके बाद दुकान को सील कर दिया है लेकिन कुछ ही देर में पुनः दुकान खोल दी गई अब इसे क्या समझा जाये कि कार्यवाही केवल खानापूर्ति के लिए की गई या जिलाधिकारी को ये दिखाने के लिए की गई कि उनके अधिकारी उनके निर्देशो का पालन कड़ाई से पालन कर रहे है फिलहाल जिलाधिकारी पूरे जिले की हर रिपोर्ट पल पल की ले रही हैं।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Anuj Maurya

Click