अजय अग्रवाल की मेहनत से रायबरेली एम्स हॉस्पिटल जाने वाला मुख्य मार्ग आज से पुनः शुरू हुआ

3009

रायबरेली :- मुंशीगंज चौराहे से रायबरेली एम्स जाने वाले रास्ते पर आ रही रेलवे लाइन के ऊपर फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण अभी एक सप्ताह पहले ही शुरू किया गया था और इस पूरे मार्ग को दोनों तरफ से बैरिकेडिंग लगाकर 2 वर्षों तक के लिए रोक दिया गया था, जिसके कारण स्थानीय व्यापारियों का जीवन यापन खतरे में पड़ गया था । एम्स अस्पताल में हजारों की संख्या में लोग रोजाना आ रहे हैं, उनको भी काफी लंबा घूम कर एकदम संकरे एवं टूटे-फूटे वैकल्पिक रास्ते से जाना पड़ रहा था l कल रात को भाजपा नेता एवं सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल तथा व्यापारी नेता पंकज मुरारका मौके पर पहुंचे थे l अजय अग्रवाल ने मौके का मुआयना करके उत्तर प्रदेश सेतु निगम के प्रबंध निदेशक धर्मवीर सिंह से टेलीफोन पर वार्ता की थी तथा उनको सारी वस्तु स्थिति की जानकारी दी थी। उनको उन्होंने बताया कि उक्त मार्ग के बंद किए जाने से पूरा मुंशीगंज कस्बे का व्यापार चौपट हो गया है और इस रेलवे लाइन के दोनों तरफ दो हज़ार के करीब व्यापारियों की दुकान हैं उनके तो जीवन यापन पर भी प्रश्न खड़ा हो गया है और रोगियों को भी बहुत अधिक असुविधा हो रही है । उन्होंने बताया कि देश में कहीं भी इस प्रकार से रास्ते को नहीं रोका जाता और जो वैकल्पिक मार्ग खोला गया है, वह एकदम संकरी गली है जहां लगातार एक्सीडेंट हो रहे हैं | अतः इस मार्ग को तत्काल प्रभाव से खोला जाए । सेतु निगम के प्रबंध निदेशक ने अपने इंजीनियर माया शंकर ओझा को आज सुबह भाजपा नेता अजय अग्रवाल के निवास पर भेजा तथा भाजपा नेता अजय अग्रवाल, पंकज मुरारका तथा वीरेंद्र अग्रहरि अन्य सभी व्यापारियों के साथ मौके पर पहुंचे तथा उनकों मौके का मुआयना कराया और सारी वस्तु स्थिति से अवगत कराया | सेतु निगम के इंजीनियर से कहा गया यदि यह रास्ता तत्काल प्रभाव से नहीं खोला गया तो यहां के व्यापारी आंदोलन करने को विवश होंगे और यह रास्ता बंद करना पूरी तरीके से अवैध है | सारी वस्तुस्थिति का आकलन करने के बाद सेतु निगम के अभियंता ने अपने उच्च अधिकारियों से बात की तथा यह निर्णय लिया गया कि रास्ते को पूर्व की भांति खोल दिया जाए तथा उक्त रास्ते को तत्काल प्रभाव से खोल दिया गया । भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने आगे बताया कि रेलवे लाइन का जो फाटक है, उसपर पूर्व की भांति लगातर आवागमन चलता रहेगा और उसको फ्लाईओवर बनने के बाद भी कभी भी बंद नहीं किया जाएगा ताकि कस्बे के लोग और रोगी, जो ओवर ब्रिज के बजाय नीचे से जाना चाहते हैं वह नीचे से ही जाएं क्योंकि कस्बे में दोनों तरफ दुकान हैं तथा स्कूल और कॉलेज है। रास्ता पूर्व की तरह पुनः शुरू होने से पूरे मुंशीगंज कस्बे में हर्ष की लहर है और व्यापारियों में अत्यंत खुशी का माहौल है। एम्स जाने वाले रोगियों को इससे बहुत ज्यादा सुकून मिला है। भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने इसे पूरे मुंशीगंज वासियों की जीत बताया है ।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Anuj Maurya

Click