पनवाङी/महोबा , पनवाडी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम। बैदौ मे एक मजदूर ने अज्ञात कारण के चलते नीम के पेङ मे रस्सी का फंन्दा डाल कर फाँसी लगा मौत को गले लगाया है। गौरतलब हो कि सूचना पर पहुँची पुलिस के साथ अपर एस पी एवं सी ओ ने घटना स्थल का वारीकी से निरीक्षण कर पेङ से शव को गाँव वासियो की मदद से उतार शव को कव्जे लेकर पंचनामा भर भरकर पोस्टमार्टम हेतु विच्छेदन गृह भेजा है वही बता दे की तेजप्रताप पुत्र रामकृपाल उम्र 35 वर्ष निवासी सरस ई थाना राठ मजदूरी का कार्य करता था।
ग्राम वैदो थाना पनवाङी मे सङक का निर्माण कार्य चल रहा है मृत्यक इसी सङक पर मजदूरी कार्य कर रहा था गाँव के मेला ग्राउन्ड मे टेन्ट लगा काफी मजदूर रूके हुए थे उपरोक्त स्थान पर मृत्यक भी सोया हुआ था रात्रि मे ग्राउन्ड मे स्थित नीम के पेङ मे रस्सी से फाँसी के फंन्दे मे झूल मौत को गले लगाया। आत्महत्या का कारण अज्ञात वना हुआ है। सूचना पर स्थानीय पुलिस एव अपर एस पी सत्यम एव सी ओ हर्षिता गंगवार भी घटना स्थल पर पहुँच वारीकी से निरीक्षण किया एंव गाँवासियो की मदद से पेङ पर लटके शव को उतार अपने कव्जे मे लेकर पंचनामा भर पी एम को भेजा है।
रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल
अज्ञात करण के चलते मजदूर ने फांसी लगाकर मौत को गले लगाया
3.1K views
Click