अधिक चालान वाले वाहनों का ड्राइविंग लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होगा निरस्त

7297

महोबा –पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह के निर्देशन में जनपद में यातायात व्यवस्था को सुदृढ किये जाने के दृष्टिगत प्रचलित जागरुकता अभियानों एवं यातायात नियमो के विरुद्ध प्रभावी प्रवर्तन की कार्यवाही के तहत यातायात पुलिस टीम द्वारा प्रभारी यातायात सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में एक बड़ी पहल करते हुए जनपद में ऐसे वाहनों की पहचान की गई है, जिनके विरुद्ध 5 या इससे अधिक ई-चालान निर्गत किये जा चुके हैं। जनपद से कुल 3131 ऐसे वाहन चिन्हित किये गये हैं जिनके विरुद्ध लगातार नियमों का उल्लंघन किया गया है। इन सभी वाहनों की सूची संभागीय परिवहन अधिकारी को भेजी गई है जिससे उनके ड्राइविंग लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के निरस्तीकरण की विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।
जनपद पुलिस आम जनमानस से अपील करती है कि यातायात नियमों का पालन करें एवं सड़क सुरक्षा में अपनी जिम्मेदारी निभाएं। उल्लंघन की स्थिति में अब केवल जुर्माना नहीं बल्कि लाइसेंस और पंजीयन भी रद्द किये जा सकते हैं।

राकेश अग्रवाल रिपोर्ट

7.3K views
Click