सलोन,रायबरेली।थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव में दो दिन पूर्व अज्ञात चोरों ने अधिवक्ता के घर को निशाना बनाकर साढ़े तीन लाख की नगदी और लाखो के सोने चांदी के आभूषण पार कर फरार हो गए।घटना के दौरान चोरो ने आंगन के दरवाजे को बाहर से बन्द कर दिया था।पीड़ित ने लगभग दस लाख रुपये की चोरी हो जाने की बात बताई है।
घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है।
पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।कोतवाली अंतर्गत करहिया चौकी क्षेत्र के प्यारेपुर निवासी अधिवक्ता अमित कुमार शुक्ला के बड़े भाई प्रमोद शुक्ला मोबाइल के थोक विक्रेता है।दिनांक 12 दिसम्बर की आधी रात घर मे छत के रास्ते घुसे अज्ञात चोरों ने आंगन में बाहर से दरवाजे को कपड़े से बांध दिया था।इसके बाद दूसरे कमरे का की कुंडी तोड़कर चोर अंदर दाखिल हो गए।तहरीर के मुताबिक कमरे के अलमारी और बक्से में रखे सोने का 5 मंगल सूत्र व 2 अंगूठी, 2 जंजीर, 2 झुमका, 7 जोड़ी पायल, तथा बच्चो के लाकेट तथा लगभग आलमारी मे रखा साढ़े तीन लाख रुपये पर हाथ साफ कर दिया।वही ग्रह स्वामी की जब आंख खुली तो दरवाजा बाहर से बन्द होने पर हड़कम्प मच गया।इसके बाद घर स्वामी ने शोर मचाना शुरू कर दिया।शोर शराबा सुनकर अज्ञात चोर मौके का फायदा उठाकर छत के रास्ते से भाग निकले।अधिवक्ता अमित ने बताया कि दरवाजे को कपड़े से बांध दिया गया था।जिससे चोरो ने बड़ी वारदात जो अंजाम दे दिया।
घटना रात करीब साढ़े बारह बजे की है।पुलिस ने घटना के दो दिन बाद मुकदमा दर्ज किया है।
अधिवक्ता के मुताबिक नगदी आभूषण समेत दस लाख रुपये की चोरी हुई है।
कोतवाल राघवन कुमार का कहना है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
अनुज मौर्य/आशीष कुमार रिपोर्ट


