अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली ने चार मोटरसाइकिलियों को रौंदा, बाल-बाल बचे दुकानदार

30

रिपोर्ट- संदीप कुमार

लालगंज (रायबरेली)सरेनी थाना क्षेत्र!गुरुवार की देर शाम सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेनी माधवगंज चौराहे पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब ट्रैक्टर चालक द्वारा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर 4 दो पहिया गाड़ियों के ऊपर से चढ़ता हुआ सौर ऊर्जा के खंभे से टकराते हुए मोहम्मद इरफान और बउआ मिश्रा की दुकान में जा घुसा!गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई और सड़क पर चल रहे यात्री व दुकानदार बाल बाल बच गए!जानकारी के मुताबिक बेनीमाधवगंज चौराहे पर अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से सड़क के किनारे खडी़ 4 बाइकों के परखच्चे उड़ गए और इसी दौरान आशीष गुप्ता निवासी रालपुर को ट्रैक्टर की चपेट में आने से गंभीर चोंट आईं,जिसे निजी वाहन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया!सूचना पर पहुंची सरेनी पुलिस द्वारा जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर को उठाया गया और दबी हुई बाइकों को बाहर निकाला गया है!सडक किनारे खडी़ गौरव निवासी कंजास,रामनरेश पूरे मीही, अनिल कुमार रालपुर,इरफान बेनीमाधवगंज की बाइकें अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आ गईं और चकनाचूर हो गईं!प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर संतोष मिश्रा का बताया जाता है!उल्लेखनीय है कि बेनीमाधवगंज चौराहे पर सडक के दोनों तरफ जमकर अतिक्रमण हो रखा है,जिस वजह से ऐसी घटनाएं होना स्वाभाविक दिखाई पड़ता है!वहीं स्थानीयों ने सडक के दोनों तरफ हो रखे अतिक्रमण को हटाने की प्रशासन से गुहार लगाई है जिससे कि हादसों में गिरावट आएगी व साथ ही साथ लोग स्वयं को आवागमन में महफूज रख सकेंगे!घटना के विषय में सरेनी कोतवाल रवेंद्र सिंह से जानकारी ली गई तो बताया कि क्षतिग्रस्त हुए वाहनों थाने लाया गया तहरीर मिलने पर वैधानिक कार्रवाई कि जायेगी।

Click