अनियंत्रित बोलेरो ने मारी स्विफ्ट गाड़ी में टक्कर

154
  • चाट के ठेले के उडे परखच्चे सडक किनारे खडी मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त
  • घटना एनएच 232 इण्टर कालेज ऐहार के निकट
  • घायल युवक को डायल 112 पुलिस ने इलाज के लिए सीएससी लालगंज पहुचाया युवक की हालत गंभीर

रिपोर्ट – संदीप कुमार फिज़ा

लालगंज(रायबरेली)। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत सडक हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वाहनों की अनियंत्रित तेजी सडक हादसों की वृद्धि में सहायक सिद्ध हो रहें हैं। एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जहां तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो सवार ने स्विफ्ट में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसकी पहुंच में आए चाट ठेले के परखच्चे उड़ गए व एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया तथा सडक के किनारे खडी़ दो बाइकें मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गईं। मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एन एच 232 का है जहां तेज अनियंत्रित बोलेरो सवार ने स्विफ्ट गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद स्विफ्ट गाड़ी सड़क किनारे लगे चाट के ठेले में भिड गई। दरअसल मामला एन एच 232 बाल्हेमऊ चौराहा निकट श्री गणेश इंटर कॉलेज के पास का है जहां पर तेज रफ्तार बोलेरो सवार ने लालगंज की तरफ से ऐहार जा रही स्विफ्ट गाड़ी में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। सडक किनारे लगे बाल्हेमऊ निवासी आलोक कुशवाहा के चाट के ठेले में कई लोग खड़े थे जिसमें विनय पाल पुत्र शंकर पाल (32) वर्ष को गंभीर चोटें आईं और वहीं पास में खड़ी दो बाइक क्षतिग्रस्त हो गईं। टक्कर इतनी तेज थी कि चाट के ठेले के परखच्चे उड़ गए। वहीं घटना को कारित कर बोलेरो सवार मौके से भागने में सफल रहा!जब तक कि लोग कुछ समझ पाते तब तक बोलेरो सवार मौके से नौ दो ग्यारह हो गया। जानकारी के मुताबिक ऐहार निवासी धीरेन्द्र मिश्रा अपनी स्विफ्ट कार (यूपी 33,ए डब्ल्यू 5077) से लालगंज की तरफ से अपने घर जा रहे थे कि तभी पीछे से तेज रफ्तार बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी और मौके से रफूचक्कर हो गया, गनीमत रही कि स्विफ्ट कार में सवार तीन लोग बाल-बाल बच गए वहीं पास में चाट के ठेले पर खड़े एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया!घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची डाॅयल 112 पुलिस द्वारा घायल को सीएचसी लालगंज पहुंचाया गया।

Click