एडीजी ने प्रतापगढ़ के तीन थानों व आदर्श पुलिस बूथों का किया उद्घाटन

1004

प्रतापगढ़। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने लीलापुर में नवनिर्मित थाना पहुंचकर विधि विधान से थाना प्रभारी विनीत कुमार उपाध्याय से फीता कटवाकर उद्घाटन करवाया जिसके बाद एसपी ने थाने का निरीक्षण कर कार्य भार और व्यवस्था का जायजा लिया इसी क्रम में कप्तान ने विनीत कुमार उपाध्याय को थाना अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठा कर बेहतर पुलिसिंग के लिए शुभकामनाएं दी वहीं लीलापुर थाने का कार्यभार संभाल रहे विनीत कुमार उपाध्याय को थाने के उद्घाटन में की गई व्यवस्था को देखकर उनकी सराहना की|

जिसके बाद उन्होंने पुलिस कर्मियों से विचार विमर्श कर थाना के अंतर्गत आने वाले गांवों को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था देने का आश्वासन दिया है आपको बता दें कि वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर स्थित लीलापुर थाना का उद्घाटन करने के बाद कप्तान सतपाल अंतिल ने कहा कि थाना सर्जित होने के बाद लोगों को सहूलियत मिलेगी और अपराध में कमी आएगी वहीं लीलापुर समेत आसपास के ग्रामीणों को अब कोतवाली लालगंज जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी वही लीलापुर थाने के साथ-साथ जनपद में दो और अन्य थानों का भी वर्चुअल के माध्यम से अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन ने उद्घाटन किया जिसमे दो थाने देल्हूपुर और दिलीपपुर शामिल है और साथ ही जिले में बने कई आदर्श पुलिस बूथों का भी उद्घाटन किया|

इस मौके पर लालगंज क्षेत्राधिकारी रामसूरत सोनकर, मोहनगंज चौकी प्रभारी शत्रुघ्न वर्मा, तेजगढ़ कमरवा चौकी प्रभारी देवीदयाल कश्यप,के साथ क्षेत्र के तमाम संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे|
अवनीश कुमार मिश्रा प्रतापगढ

1K views
Click