अब सड़क नहीं पेट्रोल पंप पर भी होगा चालान, अब बिना हेलमेट वाले हो जाइए होशियार

16139

रायबरेली
नाे हेलमेट-नो फ्यूल का अभियान सोमवार को फिर जिले मे शुरू हुआ। सलोन के पंपों पर बिना हेलमेट तेल लेने पहुंचे लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों का हुआ चालान। इस दौरान परिवाहन विभाग के अधिकारियों ने पंपकर्मियों को बिना हेलमेट आने वाले लोगों को तेल न देने की हिदायत।
आपको बताते चले आज सलोन स्थित पेट्रोल पंपों पर आधे दर्जन से ज्यादा लोग ऐसे आए, जो हेलमेट नहीं लगाये थे हेलमेट न लगाने का कारण पूछा तो वह तरह तरह के बहाने बनाते मिले। परिवहन अधिकारी रेहाना बानो (पी टी ओ)ने बताया कि अभियान फिलहाल सितंबर भर निरंतर चलता रहेगा। इस दौरान पंप के पदाधिकारियों के साथ बैठकर कर उनको स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वह किसी भी कीमत पर बिना हेलमेट आने वाले वाहन चालकों को तेल न दें। इसके लिए पंप अधिकारियों व कर्मचारियों व दो पहिया वाहन चालकों को भी यातायात नियमों की जानकारी कर बारे मे समझाया  । वही ये भी स्पष्ट किया की नियम के उल्लंघन पर विभाग के स्तर से कार्रवाई की जाएगी। वही पंप पर बड़े-बड़े होर्डिंग, बैनर लगाने के भी आदेश दिए गए हैं।
वही इस बीच कुछ स्कूली बच्चे भी चेकिंग के दौरान बाइक मे तेल डलवाने पहुचे थे । जब अधिकारी द्वारा उनसे हेलमेट न लगाने पर सवाल किया गया तो बच्चों द्वारा यह बताया गया कि मेरे अंकल मेरे चाचा या किसी अन्य ने हमसे तेल डलवाने के लिए हमको भेजा है जिस पर संबंधित अधिकारियों द्वारा संबंधित परिजनों को व अन्य लोगों को यह सख्त हिदायत दी गई कोई भी व्यक्ति अपने बच्चे या किसी अन्य को बिना हेलमेट या  जिनकी उम्र गाड़ी चलाने की  ना हो गई हो तब तक वाहन न देने की हिदायत दी गई  वही पीटीओ द्वारा अपील परिजनों को दी  गई की हेलमेट लगाकर अपने बच्चों को भेजें और बच्चा अगर नाबालिक है तो कतई उन्हें दो पहिया वाहन से न जाने दे .वहीं दूसरी ओर चेकिंग के दौरान सरिया लदे ट्रैक्टर पर ओवर लोडिंग माल को ले जा रहे वाहन को भी अधिकारियों द्वारा सीज किया गया वहीं बिना परमिट के चल रहे एक स्कूली वाहन को भी सीज़ किया गया है pto रिहाना बानो द्वारा बताया गया है जो भी यातायात नियमों का पालन नहीं करेगा उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

अनुज मौर्य/आशीष कुमार रिपोर्ट

16.1K views
Click